शुक्रवार, 26 जून 2015

तिश्नलब हो के..


तिश्नलब हो के  समंदर नही देखे जाते                       (तिश्नालब=  प्यासा)
फ़ासले पास में रहकर नहीं देखे जाते

इश्क मुझको  हो न जाये,न उठा यूँ पर्दा
ख़्वाब आँखों में उतरकर नहीं देखे जाते

जबसे हमने है किया उनसे सवालाते वस्ल
खिड़कियाँ बंद हैं पैकर नहीं देखे जाते                           (पैकर= चेहरा/मुख)


बेवफा लाख ही ठहरा वो प अबभी मुझसे
उसकी राहों के ये पत्थर नहीं देखे जाते

सामना मौत से पल-पल हो अगरचे मंजूर
गैर की बांह में दिलबर नहीं देखे जाते

हर कदम जिसके लिए हमने दुआए माँगी
उसके हाथों में ही खंजर नही देखे जाते


*********************************
                 (C) "जान" गोरखपुरी
*********************************

सोमवार, 22 जून 2015

मरासिम...



ये हैं मरासिम* उसकी मेरी ही निगाह के                              (मरासिम = रस्में)
तामीरे-कायनात* है जिसका ग़वाह के                     (तामीरे-कायनात = सृष्टि का निर्माण)
..

सजदा करूँ मैं दर पे तेरी गाह गाह के
पाया खुदा को मैंने तो तुमको ही चाह के
 ..

हाँ इस फ़कीरी में भी है रुतबा-ए-शाह के
यारब मै तो हूँ साए में तेरी निगाह के
 ..

जो वो फ़रिश्ता गुजरे तो पा* खुद-ब-खुद लें चूम                           (पा = पाँव)
बिखरे पडे हैं फूल से हम उसकी राह के
 ..

छूटा चुराके दिलको वबाले-जहाँ* से मैं                                    
ऐ “जान” हम हुए हैं मुरीद इस गुनाह के              


 (वबाले-जहाँ = दुनिया भर के बवाल से) सही शब्द वबाल है जो अब आम बोल चाल में बवाल बोला जाने लगा है!

***********************************
                     (c) "जान" गोरखपुरी
***********************************

गुरुवार, 18 जून 2015

खुशबू ओढ़ कर निकलता है




खुशबू ओढ़ कर निकलता है
फूल जैसे कोई चलता है
..

रास्ते महकते हैं सारे
जिस भी सिम्त वो टहलता  है
..

हुस्न आफ़रीं कि क्या कहने
जो भी देखे हाथ मलता  है
..

गो धनुक है पैरहन उसका       (धनुक=इन्द्रधनुष)
सात रंग में वो ढलता है
..

रंगा मुझको जाफ़रानी यूँ         (जाफ़रानी=केसरिया)
रात-दिन चराग़ जलता है
..

इश्क मुझको भी है तुमको भी
वख्त मायने बदलता है
..

दोस्त अब कहाँ वो पहले से?
मिलके दिल कहाँ उछलता है?
..

अब के हम भी चल बदल जायें
सिक्का कब पुराना चलता है ?
..

है फिजा में जह्र वो घोला
दुपहर आदमी उबलता है
..

आ लगायें पेंड उजाले के
वो सदाकतें ही फलता है                 (सदाकतें=अच्छाईयाँ)
 ..

जब तलक न बोस हों दो शय
रौशनी का पर न जलता है


*************************************
                 (c)‘जान’ गोरखपुरी
**************************************

शनिवार, 6 जून 2015

कागज के ख़त..




मुद्दत से जिसने दुनिया वालों से मेरा नाम छुपा रक्खा है
जलने वालों ने ज़माने में उसका ही नाम बेवफा रक्खा है

**

रातों-रातों उठ उठ कर हमने आँसू बोयें हैं दिल की जमीं पर
तुम क्या जानोंगे कैसे हमने बाग़-ए-इश्क ये हरा रक्खा है

**

वो मेहरबां है तो कुछ और न सुनाई दे,गर हो जाय खफा तो  
चूड़ी ,कंगन, पायल, बादल..कासिद कायनात को बना रक्खा है

**

बात कलम और कासिद की क्या जाने ये ईमेल जमाने वाले
आँसू, बोसे, खुशबू, जादू कागज के ख़त में क्या क्या रक्खा है

**

इक ना इक दिन तो मिलके ही रहूँगा ‘‘जान’’ उस जादूगर से मैं
जिसने टांकें हैं फलक पे सितारे,जिसने चाँद का दिया रक्खा है


 **********************************************
                       (c) जान गोरखपुरी
***********************************************

योगदान देने वाला व्यक्ति