गुरुवार, 18 जून 2015

खुशबू ओढ़ कर निकलता है




खुशबू ओढ़ कर निकलता है
फूल जैसे कोई चलता है
..

रास्ते महकते हैं सारे
जिस भी सिम्त वो टहलता  है
..

हुस्न आफ़रीं कि क्या कहने
जो भी देखे हाथ मलता  है
..

गो धनुक है पैरहन उसका       (धनुक=इन्द्रधनुष)
सात रंग में वो ढलता है
..

रंगा मुझको जाफ़रानी यूँ         (जाफ़रानी=केसरिया)
रात-दिन चराग़ जलता है
..

इश्क मुझको भी है तुमको भी
वख्त मायने बदलता है
..

दोस्त अब कहाँ वो पहले से?
मिलके दिल कहाँ उछलता है?
..

अब के हम भी चल बदल जायें
सिक्का कब पुराना चलता है ?
..

है फिजा में जह्र वो घोला
दुपहर आदमी उबलता है
..

आ लगायें पेंड उजाले के
वो सदाकतें ही फलता है                 (सदाकतें=अच्छाईयाँ)
 ..

जब तलक न बोस हों दो शय
रौशनी का पर न जलता है


*************************************
                 (c)‘जान’ गोरखपुरी
**************************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति