.gif)
नजर का मेरी धोखा था।
भरम तेरी निगाहों का
कोई जादू अनोखा था।
सदी बीती जहां लम्हों
मेरा जग वो झरोखा था।
बरसतीं खार आखें अब
लबों सागर जो सोखा था।
गया न इश्क खूँ रब्बा
चढ़ाया रंग चोखा था।
नसीबी ‘’जान’’ रोये क्यूँ
ख़ुदा का लेखा जोखा था।
******************
(c) ‘जान’
गोरखपुरी
******************
२५ मार्च २०१५
२५ मार्च २०१५
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें