कोई शाम बैठो पास मेरे
तुम्हारी जुल्फें संवारा करूँ..
हौले-हौले तुम मुस्कुराया करो...
हौले-हौले तुम्हे दिल में उतारा करूँ !
मेरी तो इक उम्र से रही है तमन्ना यही
दिल तुम्हारा घर हो मेरा...
आँखों में तुम्हारी गुजरा करूँ !
हौले-हौले तुम मुस्कुराया करो...
हौले-हौले तुम्हे दिल में उतारा करूँ !
तुमसे मिलके है छाया ये कैसा जादू...?
बस गयी है मुझमे बस तुम्हारी ही खुशबू..
के फूलों सा महका बहारा करूँ !
हौले-हौले तुम मुस्कुराया करो...
हौले-हौले तुम्हे दिल में उतारा करूँ !
-‘जान’
दिसंबर २००८
‘पुरानी
डायरी के झरोखे से’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें